Saturday , February 18 2023

Gwalior Oxygen Crisis News: आक्सीजन की सप्लाई तेज गति से करने शहर में बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Gwalior Oxygen Crisis News:  शहर में कोरोना महामारी के कारण हालात काफी खराब हैं। विगत दिनाें अॉक्सीजन को लेकर मची मारामारी को देखते हुए स्मार्ट सिटी ने अॉक्सीजन की सप्लाई के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया है। तीन अॉक्सीजन प्लांटों से हो रही सप्लाई के बाद इन सिलिंडरों को अस्पतालों में भिजवाया जाता है। जैसे ही सिलिंडर लेकर वाहन फैक्ट्री से निकलता है, उसके सामने सिग्नल ग्रीन हो जाते हैं। साथ ही ट्रैफिक को भी रोक दिया जाता है।

विगत दिनों शहर में अॉक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों ने भी सभी मरीजों को डिस्चार्ज करने की कवायद शुरू कर दी थी। यह खबर जैसे ही प्रशासन के पास पहुंची प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए थे। ऐसे में अॉक्सीजन प्लांटों से ज्यादा से ज्यादा सिलिंडर भरवाकर अस्पतालों में भिजवाए गए थे, लेकिन कई बार ट्रैफिक व रेड सिग्नल होने के कारण वाहन चालक को रुकना पड़ा था। इस परेशानी को देखते हुए स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार कराया है। जैसे ही सिलिंडर लेकर वाहन निकलता है, कंट्रोल कमांड सेंटर में सूचना पहुंच जाती है। इसके बाद वाहन के रास्ते में पड़ने वाले सभी सिग्नलों को ग्रीन कर दिया जाता है। साथ ही दूसरे रास्ते से आने वाले ट्रैफिक को रोकने के लिए रेड सिग्नल कर दिया जाता है।

वर्जन

अॉक्सीजन सप्लाई में परेशानी नहीं हो। साथ ही तेज गति के साथ अॉक्सीजन सिलिंडरों की सप्लाई अस्पतालों में की जा सके, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किए गए हैं। इसकी निगरानी कंट्रोल कमांड सेंटर से की जा रही है।