Sheopur Crime News:बड़ौदा से बहन को ढोढर लेकर आ रहे युवक की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। जिससे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत काे देखते हुए उसे कोटा रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतक युवक के छोटे भाई की शादी 17 मई को है। हादसे में भाई-बहन की मौत होने से शादी की खुशियां मातम मेंं बदल गई हैं। घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है।
जानकारी के अनुसार ढोढर निवासी 22 वर्षीय रिंकू राठौर पुत्र गिर्राज राठौर के बड़े भाई की शादी 17 मई को है। रिंकू शनिवार को बड़ौदा से अपनी चचेरी बहन 35 वर्षीय जशोदा पत्नी जगदीश राठौर निवासी बड़ौदा और 12 वर्षीय भांजे कुलदीप पुत्र जगदीश राठौर को बाइक से लेकर ढोढर जा रहे थे। जैनी-मानपुर के बीच सामने से आ रही इनोवा गाड़ी ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे जशोदा राठौर और रिंकू यानी बहन-भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी शिवराम कंषाना मौके पर पहुंच गए और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। यहां से उसे कोटा रेफर कर दिया है।
शादी की खुशियां मातम में बदली: हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत के बाद दोनों परिवारों में चीख-पुकार मचने के साथ शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बताया गया है कि जशाेदा के छोटे भाई की दो दिन बाद शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए उसका भाई उसे लेने के लिए गया था।
वर्जन-
शनिवार को इनोवा गाड़ी के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बहन-भाई की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक किशोर घायल है।