Saturday , February 18 2023

Corona pandemic Third Wave: नगर निगम खाली भवन में बनाएगा स्थाई अस्पताल

रायपुर। Corona pandemic Third Wave: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर रायपुर नगर निगम ने कमर कस ली है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस में राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर सहित राज्य स्वास्थ्य संचालक प्रसन्ना, नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार, स्वास्थ्य संचालनालय की नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य की उपस्थिति में नोवल कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की आशंका पर उस स्थिति को नियंत्रण में रखने के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में राजधानी रायपुर में नगर निगम का एक बड़ा स्थाई अस्पताल नगर निगम की खाली एवं वर्तमान में अनुपयोगी किसी बड़े भवन को चिन्हित कर वहा सर्वसुविधायुक्त तरीके से शीघ्र प्रारम्भ करने एवं नगर निगम के स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तत्काल आवश्यक कदम उठाने पर गहन चर्चा की गयी। बैठक में तीसरी लहर में बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आंशका जताई जा रही है।

निगम कराएगा पंपलेट वितरण

नगर निगम रायपुर अभिभावकों के पास पंपलेट बंटवाने का निर्णय लिया है। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य नियमों एवं कोविड के नियमों का पालन करने की हिदायत शामिल की गयी है। रायपुर के शासकीय एवं निजी शिशु रोग चिकित्सालयों को तत्काल चिंहिंत कर वहा बच्चों के लिये पर्याप्त संख्या मे बेड सहित समस्त आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें अविलंब जुटाने के हरसंभव उपाय प्रशासनिक तौर पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करने का लोकस्वास्थ्य हित में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।

महापौर एजाज ढेबर ने तीसरी लहर से निपटने कारगर नियंत्रण हेतु सभी स्वास्थ्य उपायों की तैयारियां तत्काल प्रारम्भ करने का जनहित में सुझाव दिया।