Thursday , July 6 2023

घर के बाहर गाड़ी पार्क करने पर होगा चालान, इन नंबरों पर करें फोन

राजधानी लखनऊ में शहर का दायरा बढ़ने के साथ ही आबादी के बीच व्यापारिक प्रतिष्ठान से लेकर अस्पताल तक खुल चुके हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को ट्रैफिक के कारण समस्या झेलनी पड़ रही है। अधिकतर प्रतिष्ठानों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते बाजार में आने वाले खरीदार घरों के सामने ही अपने वाहन पार्क कर देते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहल करते हुए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। जिन पर फोन करते ही मदद उपलब्ध होगी।ऐसे  वाहनों के चालान किए जाएंगे।  एडीसीपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार को महानगर स्थित फातिमा अस्पताल के इर्दगिर्द वाहन खड़े किए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भेजा गया था। जांच में पता चला कि यह समस्या काफी पुरानी है। केवल फातिमा ही नहीं, बल्कि शहर के दूसरे हिस्सों में भी यही स्थिति है। एडीसीपी ने कहा कि घर के बाहर और गेट के सामने तक लोग वाहन पार्क कर चले जाते हैं। जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामान करना पड़ता है। इसी तरह दुकानदार भी वाहनों की समस्या से परेशान है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। जिसके लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। एडीसीपी के मुताबिक इन नम्बरों पर ट्रैफिक व्यवस्था में आ रही दिक्कत की सूचना भी दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि सूचना पर ट्रैफिक कर्मी नो पार्किंग व घर के बाहर खड़े किए गए वाहन का चालान करेंगे।

यहां फोन करने पर मिलेगी मदद

– 9454405155
– 6389304141
– 6389304242