Tuesday , January 31 2023

यात्रियों के लिए राहत, बिहार से चलने वाली आम्रपाली समेत कई ट्रेनों का संचालन शुरू

पूर्व मध्य रेलवे के बिहार रेल खंड पर दरभंगा से समस्तीपुर और मुक्तापुर से समस्तीपुर स्टेशनों के बीच पानी के बढ़ते स्तर के कारण रद्द ट्रेनों के अलावा शार्ट टर्मिनेशन ट्रेनों को समाप्त करके सामान्य संचालन 26 जुलाई से शुरू कर दिया गया। जिसमें जयनगर-अमृतसर, दरभंगा-अमृतसर व जयनगर-लोकमान्य तिलक ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौट आया है। 

वहीं ट्रेन नंबर 05733 कटिहार से अमृतसर आम्रपाली ट्रेन 26 जुलाई से प्रतिदिन चलायी जायेगी। यह ट्रेन कटिहार से रात 10.45 बजे चलकर दूसरे दिन बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी होते हुए बादशाहनगर शाम 5.38 बजे, ऐशबाग 6.10 बजे होकर तीसरे दिन जालंधर सिटी होकर दोपहर 12.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05734 अमृतसर कटिहार आम्रपाली ट्रेन 29 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से सुबह 8.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन ऐशबाग रात 2.20 बजे, बादशाहनगर 2.42 बजे पहुंचकर कटिहार 10.10 बजे पहुंचेगी। 

28 जुलाई से लखनऊ-चंडीगढ़ ट्रेन चलेगी

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेलखंड के अन्तर्गत रिमॉडलिंग कार्य के चलते लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत कई अन्य स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। जिसमें ट्रेन नंबर 05011 लखनऊ जंक्शन से चंडीगढ़ ट्रेन का संचालन 28 जुलाई से व ट्रेन नंबर 05012 चंडीगढ़ से लखनऊ जंक्शन 29 जुलाई से अपने तय समय सारणी से शुरू होगा।