Thursday , July 6 2023

Bihar Monsoon Session Live: हेलमेट और काला मास्‍क लगाकर पहुंचे विपक्षी विधायक, बोले-लगता है डर

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा का सम्‍बोधन हुआ। इसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद जैसे ही विधानसभा कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। पिछले सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा के अंदर विधायकों पर हमले के खिलाफ विपक्ष के कई विधायक काला मास्‍क और हेलमेट लगाकर पहुंचे। कुछ विधायकों ने कहा कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है इसलिए हेलमेट पहन रखा था।

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा का सम्‍बोधन हुआ। इसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद जैसे ही विधानसभा कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। पिछले सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा के अंदर विधायकों पर हमले के खिलाफ विपक्ष के कई विधायक काला मास्‍क और हेलमेट लगाकर पहुंचे। कुछ विधायकों ने कहा कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है इसलिए हेलमेट पहन रखा था।

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा का सम्‍बोधन हुआ। इसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद जैसे ही विधानसभा कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। पिछले सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा के अंदर विधायकों पर हमले के खिलाफ विपक्ष के कई विधायक काला मास्‍क और हेलमेट लगाकर पहुंचे। कुछ विधायकों ने कहा कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है इसलिए हेलमेट पहन रखा था।

लाइव अपडेट्स-

-माले विधायकों ने जताया विरोध-विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे माले विधायकों ने खड़े होकर पिछले सत्र में विपक्षी विधायकों के साथ बदलसूकी का मुद्दा उठा दिया। उन्‍होंने कहा कि विधायकों के साथ बदसलूकी करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। माले विधायक इस पर चर्चा की मांग करने लगे। इसके बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने माले विधायकों को सीट पर बैठने को कहा। 

-तेजस्‍वी के प्रस्‍ताव को स्‍पीकर ने किया अस्‍वीकार-बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के 10 मिनट बाद ही तेजस्वी यादव सीट पर खड़े होकर एक प्रस्ताव रखना चाहते थे। इसे विस अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि आज इसके लिए उपर्युक्त समय नहीं है। कल आप अपना प्रस्ताव दीजिएगा। इस पर विपक्षी सदसय् खड़े हो गए और आसन की तरफ उंगली उठाने लगे। विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सीट पर खड़े हुए विपक्षी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सदन में अमर्यादित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आसन का सम्मान करना सबका दायित्व है। विस अध्यक्ष के तल्ख तेवर के बाद विपक्षी विधायक अपने आसन पर बैठ गए। 

विप की कार्यवाही स्‍थगित-बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र के पहले दिन विधान परिषद की कार्यवाही शोक प्रस्‍ताव के तुरंत बाद ही कल तक के लिए स्‍थगित हो गई। 

-क्‍या बोले विधानसभा अध्‍यक्ष-बिहार विधानसभा में सत्र शुरू होने पर विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा ने कहा कि आज का दिन पावन दिन है, सावन की आज पहली सोमवारी है। हम आज बिहार विधानसभा में संयम की ऐसी मिसाल पेश करें कि हमें महादेव आशीर्वाद दें। बिहार विधानसभा में करगिल शहीदों को विजय दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई।

-एलजेपी विधायक के विलय को मान्‍यता-मानसून सत्र के पहले दिन की शुरुआत में ही मटिहानी के लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक राजकुमार सिंह के जेडीयू में विलय को विधानसभा में मान्यता का ऐलान किया गया। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इसकी घोषणा की। विधानसभा के पटल पर 13 नए विधेयक रखे गए।

सीएम ने की स्‍पीकर से मुलाकात-इसके पहले सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

-13 विधेयक रखे गए-बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान विधानसभा के पटल पर 13 विधेयक रखे गए हैं।

-काला मास्‍क लगाकर पहुंचे राजद विधायक-बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के लिए राष्‍ट्रीय जनता दल के विधायक काला मास्‍क लगाकर पहुंचे हैं। पिछले सत्र में विधायकों पर हुए हमले के सांकेतिक विरोध के लिए राजद विधायकों ने काले मास्‍क पहने हैं। इस बीच राजद विधायक सतीश कुमार हेलमेट पहन कर विधानसभा पहुंचे। वहीं मुकेश रौशन मेडिकल किट लेकर आए।

मानसून सत्र आज यानी 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। इन चार दिनों में ही सरकार कई विधेयकों को पास कराने की तैयारी में है। कई वित्‍तीय कार्य भी इस सत्र में पूरे किए जाएंगे। प्रश्‍नोत्‍तर और शून्‍यकाल की कार्यवाही भी चलेगी। पहले दिन मानसून सत्र की शुरुआत में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन होगा। कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्यपाल के स्वीकृत आदेशों की प्रतियां सदन में रखी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन संचालन के लिए कार्य मंत्रणा समिति का भी गठन करेंगे। सदन के अभ्यासी सदस्यों का मनोनयन भी किया जाएगा।