नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के ग्रुप वाइस चांसलर के मकान पर कब्जा कर उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फेज दो थाने की पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना फेज-2 प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 92 निवासी गुरजिंदर सिंह एमिटी यूनिवर्सिटी के ग्रुप वाइस चांसलर हैं। गुरजिंदर का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2019 में दिल्ली के रहने वाले हरचरण सिंह सरना को मकान किराये पर दिया था। इस दौरान रेंट एग्रीमेंट भी किया गया था। इसके तहत नवंबर 2020 में हरचरण को मकान खाली करना था।
आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद उसने मकान खाली नहीं किया और ना ही मकान का किराया दिया। गुरजिंदर ने बार-बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। आरोप है कि हरचरण ने गुरजिंदर के ड्राइवर के साथ भी मारपीट की।
आरोपी ने पड़ोसी के माध्यम से गुरजिंदर के पास संदेश भिजवाया कि वह 50 लाख रुपये देगा तो मकान खाली हो जाएगा। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी बरेली और दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी के जेल जाने के बाद भी अभी तक मकान पर उसके परिजनों का कब्जा है।