भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लिश टीम के नाम रहा और भारत को 364 रनों पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। सिराज ने भारत की तरफ से दो विकेट झटके और शानदार गेंदबाजी की। हालांकि, सिराज की गलती के चलते टीम इंडिया को लगातार दो रिव्यू गंवाने पड़े। जिस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय तेज गेंदबाज को ट्रोल करते हुए डीआरएस का नया नाम सिराज पर रख दिया है। वसीम जाफर ने सिराज द्वारा दो बार रिव्यू खराब किए जाने के बाद ट्विटर पर डीआरअस का नया नाम रखा। उन्होंने लिखा, ‘डीआरएस : सिराज रिव्यू मत लो।’ दरअसल, इंग्लैंड पारी के 21वें ओेवर में सिराज की गेंद जो रूट के पैड पर जाकर लगी, जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने कप्तान कोहली से डीआरएस लेने की मांग की। विराट ने रिव्यू लिया, लेकिन गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई नजर आई। इसके बाद एक ओवर बाद ही यानी 23वें ओवर में एकबार फिर बॉल रूट के पैड पर लगी और सिराज समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। सिराज ने कैप्टन से इस बार भी डीआरअस लेने को कहा, पर उन्होंने ज्यादा जोर नहीं मारा। कप्तान कोहली ने जब ऋषभ पंत से रिव्यू लेने के लिए पूछा तो पंत ने साफ मना कर दिया। पंत के बार-बार मना करने के बाद भी कोहली ने आखिरकार डीआरएस ले लिया और गेंद फिर से लेग स्टंप को मिस करती हुई दिखाई दी। इस दौरान पंत ने कोहली का हाथ पकड़कर उनको डीआरएस लेने से रोकने की कोशिश भी की, पर विराट ने हंसते हुए रिव्यू का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 364 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद सिराज ने डॉमनिक सिब्ले (11) और हसीद हमीद को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोरी बर्न्स ने कप्तान जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोडे़। ईशांत शर्मा ने दिन का खेल खत्म होने से पहले बर्न्स को 49 रनों के स्कोर पर चलता करके टीम इंडिया को राहत दिलाई। रूट 48 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर कप्तान का साथ दे रहे हैं।