गोवा में भाजपा मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर उलझ गई है। पार्टी द्वारा कराए गए आंतरिक सर्वे में वहां फिर से सत्ता में आने की संभावना तो जताई गई है, मगर मुख्यमंत्री के रूप में लक्ष्मीकांत पार्सेकर की लोकप्रियता बेहद कम हैं। गोवा में भाजपा समर्थक मतदाता पार्सेकर की जगह रक्षा मंत्री मनोहर परिकर को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
यही कारण है कि बुधवार को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस मुद्दे पर गंभीर मंथन हुआ। बीच बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने परिकर से फोन पर बातचीत भी की। इसी माथापच्ची के कारण बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई।
दरअसल गोवा में पार्टी किसी तरह का कोई खतरा नहीं उठाना चाहती। वैसे भी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने भाजपा से नाता तोड़ लिया है। इस पार्टी ने संघ से अलग हुए धड़े की ओर से बनाई गई पार्टी और शिवसेना के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया है।
29 उम्मीदवारों की सूची जारी
बुधवार को तीन घंटे से भी अधिक मंथन के बाद पार्टी ने 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इनमें 18 विधायकों पर फिर से विश्वास जताया गया है। मुख्यमंत्री पर्सेकर को मंडरेम से उम्मीदवार बनाया गया है।
बुधवार को तीन घंटे से भी अधिक मंथन के बाद पार्टी ने 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इनमें 18 विधायकों पर फिर से विश्वास जताया गया है। मुख्यमंत्री पर्सेकर को मंडरेम से उम्मीदवार बनाया गया है।
गोवा में मुख्यमंत्री पद का फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। चेहरे के सवाल पर संसदीय बोर्ड में कोई चर्चा नहीं हुई।