तीन टेस्ट मैचों में ही 500 से ज्यादा रन बना चुके इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ओवल टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद कमबैक कर रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव के आगे इंग्लिश कप्तान सहज नजर नहीं आए और 21 रन बनाकर अंदर आती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। दिन का खेल खत्म होने से पहले रूट का विकेट टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत रही। रूट को सस्ते में लौटाने के लिए कप्तान विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ियों ने उमेश को जमकर शाबाशी दी और खुद उमेश भी इंग्लैंड के कैप्टन का विकेट लेने के बाद हवा में छलांग लगाकर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए।दरअसल, इंग्लैंड पारी के 16वें ओवर की उमेश की तीसरी गेंद पड़कर अंदर की तरफ गई और रूट जब तक अपना बल्ला आगे लाते उससे पहले ही गेंद उनके स्टंप में जा लगी। रूट उमेश की तेज गति से चकमा खा गए और पवेलियन लौटे। उमेश के अलावा, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। बुमराह ने रोरी बर्न्स को 5 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद एक रन बाद ही बुमराह ने दूसरे सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद को बिना खाता खोले चलते किया। डेविड मलान और कप्तान जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। उमेश ने रूट को रूप में भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं।इससे पहले भारतीय बल्लेबाज लीड्स वाली गलतियां ओवल में भी दोहराते नजर आए और टीम का बैटिंग ऑर्डर इंग्लिश गेंदबाजों के आगे फिर चरमरा गया। हालांकि, कप्तान कोहली की फिफ्टी और आखिर में शार्दुल ठाकुर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया 191 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। शार्दुल ने 36 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि विराट 50 रन बनाकर ओली रोबिन्सन का शिकार बने।