मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ नवंबर को रामपुर आएंगे। वह यहां आने के बाद करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। साथ ही कार्यक्रम के लिए मंच, पंडाल आदि भी बनाना शुरू हो गया है।
इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपदों का भ्रमण करने में लगे हैं। चूंकि, आगामी कुछ माह में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा, इससे पहले ही मुख्यमंत्री हर जिले में जाकर सरकार की योजनाएं गिनाने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी कर रहे हैं। वह आठ नवंबर को रामपुर आएंगे।
इस बावत जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। महात्मा गांधी स्टेडियम में पंडाल के साथ ही मंच भी तैयार किया जा रहा है। रामपुर आने के बाद मुख्यमंत्री सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) की मुरादाबाद इकाई-18, अस्थाई निर्माण खंड जल निगम रामपुर, यूपी प्रोजेक्टस एंड कारपोरेशन मुरादाबाद, उद्यान विभाग, आवास विकास परिषद, उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा, विद्युत, बेसिक शिक्षा समेत तमाम विभागों की करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया कि अभी शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए योजनाएं चिन्हित की जा रही हैं। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की लिस्ट भी बनाई जा रही है। योजनाओं के लाभार्थियों की सूची व परिजयोजनाओं की सूची शनिवार देर रात तक तैयार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें संबंधित विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी होगी।
विधानसभावार प्रस्तावित शिलान्यास एवं लोकार्पण (धनराशि लाख रुपये में)
विधानसभा क्षेत्र का नाम – शिलान्यास – लोकार्पण
-स्वार – 176.58 लाख रुपये – 1142 लाख रुपये
-चमरौआ – 316.58 लाख रुपये – कोई नहीं
-बिलासपुर – 1105.58 लाख रुपये – 1135.87 लाख रुपये
-रामपुर नगर – कोई नहीं – -625.04 लाख रुपये
-मिलक – 996.55 लाख रुपये – 860.81 लाख रुपये
लोकार्पण के लिए प्रस्तावित कार्य
अग्निशमन केंद्र, बिलासपुर
बिलासपुर में बने डिग्री कॉलेज में 100 बेड का छात्रावास
स्वार पुर्नगठन पेयजल योजना
मिलक में वृहद गौ-संरक्षण केंद्र
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की परियोजना के तहत सैफनी के विभिन्न कार्य
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहबाद
पुलिस लाइन में 32 महिलाओं के लिए हॉस्टल
रामपुर एवं बिलासपुर मंडी समिति में बने पांच हजार मीट्रिक टन का गोदाम
शिलान्यास के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं
सैदनगर में कॉमन सर्विस सेंटर
शाहबाद में कॉमन सर्विस सेंटर
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में एक क्लासरूम, लैब व शौचालय
खरसौल, बिलासपुर नगर, अनवरिया तालिबाबाद में बने 33/11 उपकेंद्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चमरौआ, मिलक, शाहबाद, स्वार एवं बिलासपुर में बालिका छात्रावास