एक ऑटो चालक ने जुए की लत से कर्ज में डूबने के कारण अपने साथी के साथ लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस की पूछताछ में उसने सब कबूल कर लिया। अब पुलिस ऑटो चालक के खिलाफ झूठी एफआईआर कराने के मामले में केस दर्ज करेगी।
बता दें कि जहांगीराबाद निवासी 35 वर्षीय कपिल लोडिंग ऑटो चलाता है। शुक्रवार रात को वह रातीबड़ पर माल की डिलीवरी करने गया था। वह लौटते हुए 14 हजार रुपये लेकर लौट रहा था। उसने पुलिस को बताया कि तीन युवकों ने उसके साथ 14 हजार रुपये लूट लिए। युवकों ने चाकू की नोक वारदात को अंजाम दिया। कपिल ने पुलिस को रात सवा आठ बजे घटना का समय बताया था। पुलिस की जांच सामने आया कि आरोपी ने घटना के बताए समय से पहले ही मालिक को लूट की सूचना दे दी थी। पुलिस की पुछताछ में कपिल टूट गया और झूठी लूट की कहानी गढ़ने की बात स्वीकार की। कपिल ने बताया कि उसके ऊपर बहुत कर्ज हो गया था। इसलिए उनसे एक साथी के साथ मिलकर झूठी लूट की कहानी बनाई थी।