Thursday , July 27 2023

इंडियन बैंक ने स्थापना दिवस पर मैत्री क्रिकेट मैच में आरएसएमटी को हराया

वाराणसी : इंडियन बैंक के 117वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आरएसएमटी और इंडियन बैंक के बीच उदय प्रताप कालेज के मैदान पर मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित हुआ। इंडियन बैंक ने जीत हासिल की। आरएसएमटी की तरफ से भी बेहतर प्रदर्शन रहा। मुख्य अतिथि डीजीएम राजेश, विशिष्ठ अतिथि मेजर डा अरविंद कुमार सिंह, रणजी प्लेयर चंद्रप्रकाश वर्मा, सत्येन्द्र बहादुर सिंह, राम अवतार सिंह, राकेश चंद्रा, राजीव, राजेश दोहरी, धर्मेंद्र सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे और खेल का पूरा आनंद उठाया।

पहले खेलते हुए आरएसएमटी की टीम ने 15 ओवर में 80 रन बनाए जिसे बाद में बैटिंग करते हुए इंडियन बैंक ने 14वें ओवर में रन पूरा कर जीत हासिल की। कार्यक्रम का संचालन डा मेजर अरविंद कुमार सिंह ने किया। मैच सह संयोजक अनुराग सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। डीजीएम राजेश और पूर्व रणजी खिलाड़ी चंद्रप्रकाश ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।