इकाना टी-20 मीडिया कप-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता
लखनऊ : मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह सेंगर (3 विकेट, नाबाद 44) के आलराउंड खेल से टाइम्स ऑफ इंडिया ने इकाना टी-20 मीडिया कप-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता में दैनिक जागरण को 4 विकेट से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टाइम्स ऑफ इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी है। चौथे दिन खेले गए एक अन्य मैच में अमर उजाला ने मान्यता प्राप्त पत्रकार को 71 रन से हराया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट 97 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज प्रहलाद सिंह मावड़ी ने 39 रन की पारी खेली। दूसरे सलामी बल्लेबाज अंकुर दीक्षित 7 रन ही बना सके। वहीं प्रहलाद के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गयी और फिर अमित गुप्ता (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। टाइम्स ऑफ इंडिया के रईस व ऋषि सिंह सेंगर को तीन-तीन विकेट मिले।
जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया ने 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर मैच जीत लिया। जुहैब (14) व ऋषि सिंह सेंगर (नाबाद 44) ने टीम की पारी की शुरुआत की। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया की पारी लड़खड़ा गयी थी लेकिन ऋषि सिंह सेगर ने 49 गेंदों पर 4 चौके की सहायता से नाबाद 44 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा अनीश ओबराय व विवेक चौहान ने 10-10 रन जोड़े। दैनिक जागरण से विमलेश कुमार व आलोक मिश्रा को दो-दो विकेट मिले।
अमर उजाला ने मान्यता प्राप्त को 71 रन से हराया
इससे पूर्व खेले गए मैच में अमर उजाला ने मैन ऑफ द मैच राजीव आनंद (47 रन, 2 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से मान्यता प्राप्त पत्रकार को 71 रन से हराया। अमर उजाला ने पहले विकेट करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अनुराग बाजपेयी (15) व मयंक दीक्षित (22) ने पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। फिर राजीव आनंद (47 रन, 46 गेंद, 4 चौके) ने पारी को संभाला। उनका साथ देते हुए श्यामू (23) व घनश्याम सिंह (नाबाद 13) ने भी उम्दा पारी खेली। मान्यता प्राप्त पत्रकार के सौरभ शर्मा को 2 विकेट मिले। जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार की टीम 15 ओवर में 78 रन ही बना सकी। अनिल सिंह ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। इसके अलावा अंकित भारती (11) व रतिश द्विवेदी (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। अमर उजाला के अर्जुन साहू, राजीव आनंद व अनुराग बाजपेयी को दो-दो विकेट मिले।