Sunday , February 5 2023

शमिता को बस एक मौके का इंतजार, कर सकती हैं कुछ भी

मुंबई| रियलिटी शो ‘बिग बॉस-3’, ‘झलक दिखला जा’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री शमिता शेट्टी का कहना है कि वह छोटे पर्दे पर कुछ करने के लिए उत्सुक हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस माध्यम से और भी बहुत कुछ दर्शाना चाहती हैं तो शमिता ने कहा , “मैं बिल्कुल ऐसा करना पसंद करूंगी। आज के दौर का हिस्सा बनने के लिए यह एक बेहतर माध्यम है। लोग कुछ नई कहानियों के साथ टीवी पर आ रहे हैं और मैं ऐसा कुछ टेलीविजन पर करना पसंद करूंगी।”sham

शमिता (38) ने कहा कि वह टीवी पर या फिल्मों में कुछ अच्छा काम मिलने का इंतजार कर रही हैं।

शमिता ने आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।

 अभिनेत्री की पिछली फिल्म ‘कैश’ वर्ष 2007 में आई थी।