Wednesday , February 8 2023

पत्नी को घर में अकेला छोड़कर नहीं जाता था पति लेकिन एक दिन संबंध…

पति-पत्नी के बीच नाजायज संबंधों का शक इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने लठ से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला। घटना बांसवाड़ा जिले के गढ़ी क्षेत्र के आमजा गांव की है।

ef-1(1)

 एक अधेड़ ने 12 साल पहले युवती (45) से नातरा से दूसरी शादी की । अधेड़ की पहली पत्नी से दो बेटे और बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी हैं।दूसरी पत्नी से अब तक कोई बच्चा नहीं था। युवती को पति पर अपनी बहू से और पति को पत्नी पर बेटे से नाजायज संबंधों का शक था। इसी शक के चलते दोनों में अक्सर झगड़े होते रहते थे। ऐसे में विवाद इतना बढ़ा कि  गुस्से में अधेड़ ने पत्नी पर लठ से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे उसकी मौत हो गई।
जिससे सिर में चोट लगने से इंदिरा की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब वारदात का पता चला तो पूरा गांव इकट्ठा हो गया। इत्तला पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। रमणलाल ने पत्नी की हत्या की कबूल की। वहीं, इंदिरा के परिजनों ने जमाई रमणलाल, उसके दोनों बेटे और बेटियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।