Sunday , February 5 2023

गोरखपुर में छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा होने के खिलाफ छात्र सड़क पर उतरे

भगवान गोरक्षनाथ की नगरी गोरखपुर में आज छात्र सड़क पर उतर आए। मामला था छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने का।gorakhpur-university_1487276392

दीनदयाल दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद यादव उर्फ अमन के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा कायम कराने के विरोध में छात्रों ने आज जमकर हंगामा किया। इन सभी ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर अमन के खिलाफ दर्ज इस प्राथमिकी वापस लेने की मांग की।

इस दौरान इन छात्रों ने प्रदर्शन भी किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के सामने की सडक भी जाम कर दिया। सूचना पाकर एसपी सिटी हेमराज मीणा के नेतृत्व में बडी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे। वहां पुलिस ने धरना पर बैठे छात्रों को हटाने की कोशिश शुरू की तो हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने कई छात्र नेताओं को जबरन उठा लिया है, जिसे लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय परिसर में भवन का निर्माण चल रहा है। ठेकेदार ने जिलाधिकारी से मिलकर आरोप लगाया था कि छात्र संघ अध्यक्ष ने उनसे दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। न देने पर काम बंद कराने और जान से मारने की धमकी दी है। डीएम ने पुलिस को ठेकेदार की शिकायत के आधार मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। मुकदमा दर्ज होने के लगभग चार दिन बाद छात्रों ने आज विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।