Monday , February 6 2023

Hey baby फिल्म की Angel अब दिखतीं हैं ऐसी

अक्षय कुमार, फरदीन खान, रितेश देशमुख और विद्या बालन की 2007 में आई हिट फिल्म Heyy Baby याद है आपको। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था।img_20170221012602

 कॉमेडी और Emotion से भरी इस फिल्म ने Box Office पर अच्छी कमाई भी की थी। इस फिल्म का असली चेहरा एंजेल नाम की बच्ची थी, जिसके ऊपर ये फिल्म टिकी थी। आपको बता दे कि फिल्म में एंजेल का रोल करने वाली बच्ची का नाम Juanna Sanghvi है और उस समय वो केवल 16 महीने की थी।
एंजेल ने मात्र 16 महीने की उम्र में वो मुकाम हासिल कर लिया था जिसे पाने में लोगो की जिंदगी बीत जाती है।
इस फिल्म में एंजेल को इतना पसंद किया गया की अक्षय जैसे एक्टर को भी लोग भूल गए थे।
 अब Angel नौ साल की हो चुकी हैं और ऐसी दिखती हैंष बता दें कि वो मलेशिया में रहती हैं और एक मलेशियाई फिल्म में काम भी कर चुकी हैं।
इसी के साथ उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्में भी साइन की हैं।