Tuesday , February 7 2023

श्वेता तिवारी की बेटी हुई जवान, फोटोज देखकर आप भी यही कहेंगे

कसौटी जिंदगी की’ शो में प्रेरणा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने हाल ही में एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें पलक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की।img_20170220164420 इन पिक्चर्स में 16 साल की पलक बेहद खूबसूरत और स्टनिंग दिखाई दे रही हैं। 8 अक्टूबर,2000 को जन्मी पलक श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। साल 2007 में श्वेता ने राजा के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म किया था। 

तलाक के करीब 6 साल बाद 2013 में उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। बताया जाता है कि पलक ने ही अपनी मां को दूसरी शादी के लिए एग्री किया था।
पिछले साल नवंबर महीने में श्वेता-अभिनव के बेटे रेयांश का जन्म हुआ है।