Wednesday , February 1 2023

बूथों पर तैनात होंगे टू-बी अफसर

नए कलेक्ट्रेट भवन में रविवार को हुई बैठक में सभी दस विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षकों ने विधानसभा चुनाव के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। रेंडमाइजेशन के दौरान उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से बूथों, तैनात निर्वाचन पार्टियों, पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल आदि के बारे में जानकारी दी गई।बूथों-पर-बीमार-व
 
जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों के बारे में सभी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक को विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि जिले में कुल 3461 बूथ बनाए गए हैं। विधान सभा अतरौलिया 362 बूथों के लिए रिजर्ब सहित 399 पार्टियां बनाई गई है। जिस बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर हैं, उस बूथ पर मतदान अधिकारी टू-बी की तैनाती की जाएगी। अतरौलिया में 107 टू-बी, विधान सभा गोपालपुर में 358 बूथ के लिए रिर्जब सहित 394 पार्टी तथा 68 टू-बी, विधान सभा सगड़ी में 329 बूथ के लिए रिजर्व सहित 362 पार्टियां तथा 88 टू-बी, मुबारकपुर में 325 बूथ के लिए रिजर्व समेत 358 पार्टियां तथा 80 टू-बी, आजमगढ़ में 370 बूथों के लिए रिर्जब सहित 407 पार्टियां तथा 113 टू-बी, निजामाबाद में 305 बूथ के लिए रिजर्व सहित 336 पार्टियां तथा 76 टू-बी, फूलपुर-पवई में 306 बूथों के लिए रिजर्व सहित 337 पार्टियां तथा 79 टू-बी, विधान सभा दीदारगंज में 335 बूथ के लिए रिजर्व सहित 369 पार्टी तथा 90 टू-बी, विधान सभा लालगंज में 386 बूथ के लिए रिजर्व सहित 425 पार्टियां तथा 105 टू-बी तथा विधान सभा मेंहनगर में 385 बूथ के लिए रिजर्ब सहित 423 पार्टी तथा 120 टू-बी निर्वाचन अधिकारी तैनात किए गए हैं।

प्रेक्षक को यह भी बताया गया कि विधान सभा सदर में वीवीपैट के जरिये मतदान होगा। इसके लिए सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों के अलावा एक अतिरिक्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में चार मार्च को मतदान होगा। तीन मार्च को विधान सभा अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी की पोलिंग पार्टियां राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण स्थल, विधान सभा मुबारकपुर, आजमगढ़ की पोलिंग पार्टियां श्री दुर्गा जी महाविद्यालय चण्डेश्वर, विधान सभा निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज की पोलिंग पार्टियां कृषि विश्वविद्यालय कोटवा तथा विधान सभा लालगंज, मेंहनगर की पोलिंग पार्टियां महामृत्युंजय मेडिकल कालेज चंडेश्वर से प्रस्थान करेंगी। जिले में कुल माइक्रो आब्जर्वर 770, सेक्टर मजिस्ट्रेट 282  तथा 29 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

अतरौलिया के सामान्य प्रेक्षक एनके पाटिल, गोपालपुर के राजीव शर्मा, विक्रम सिंह चौहान, के डी मणिकंदन, के आर विमला, डाॅ. सारांश, शिवयोगी सी कलासड, अविनाश चम्पावत, विकास यादव  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अरविंद चौहान, सीडीओ महेन्द्र वर्मा, एडीएम पीपी सिंह आदि मौजूद रहे।