Thursday , February 2 2023

शिकोहाबाद में ट्रेन रोकने से नाराज यात्रियों ने किया प्रदर्शन

असोम के अलीपुर दुआरा से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस को शिकोहाबाद में चार घंटे से अधिक समय तक रोके जाने से यात्री बेहद नाराज हो गए। इन यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर अवरोध डालकर प्रदर्शन किया। बेहद नाराज यात्रियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।21_02_2017-shikohabad-train

शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस को चार घंटे रोकने से नाराज यात्रियों ने ट्रेक पर स्लीपर रखने के बाद प्रदर्शन किया। इससे हावड़ा से दिल्ली तक का अप और डाउन ट्रैक जाम हो गया। यात्रियों का आरोप है कि लंबी दूरी की इस ट्रेन को जबरन रोककर बाकी ट्रेनों को वहां से आगे निकाला जा रहा है। यात्रियों ने वहां पर हंगामा करने के साथ ही पथराव किया और पुलिस कर्मी को पीटा।