Wednesday , February 8 2023

यूपी चुनाव 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहराइच में आज चुनावी सभा

बहराइच । उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी बहराइच में अपना किला मजबूत करने की जुगत में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर 27 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले आज यहां एक चुनावी सभा करेंगे।

23_02_2017-narendra-modi-fबहराइच के नानपारा रोड के चौपाल सागर क्षेत्र के रामगांव के फत्तेपुरवा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। आज की चुनावी सभा को लेकर वहां पर सुरक्षा अभेद्य बनाने के साथ चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। कल एसपीजी के एआईजी विमल कुमार व डीजीपी के प्रतिनिधि बनकर आए एडीजी प्रशिक्षण वीके मौर्या ने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री की रैली स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। एसपीजी ने आस पास के गांवों में रहने वालों व उनके घरों के प्रत्येक सदस्यों का ब्यौरा भी तैयार किया है। पीएम के लिए बनाए हेलीपैड को जांचने के लिए सेना के हेलीकाप्टर को हेलीपैड पर उतारा गया। सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी जवानों ने चप्पे-चप्पे को खंगाला। सात आईपीएस रैंक के डीआईजी रैली स्थल पर तैनात किए गए हैं। 10 एएसपी व 25 क्षेत्रधिकारी भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। रैली स्थल पर तकरीबन 1200 पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। इनमें इंस्पेक्टर व एसएसआई के साथ एसआई व आरक्षी भी शामिल हैं।

पीएम की सुरक्षा में छह कंपनी पीएसी, 50 महिला आरक्षी, फायर कर्मी, यातायात प्रभारी समेत 10 यातायात पुलिस भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। वूमेन पावर लाइन के आईजी नवनीत सिकेरा ने सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियों से अधिकारियों को अवगत करा दिया है। इस मौके पर डीआइजी अनिल कुमार राय, एडीएम विद्याशंकर सिंह, एएसपी शहर दिनेश त्रिपाठी, ग्रामीण डीएन द्विवेदी, सीओ महसी अखंड प्रताप सिंह, यातायात प्रभारी शेषमणि पांडेय, एसओ रामगांव कपिल देव चौधरी, अनिल यादव, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।