Thursday , February 2 2023

एयरलाइंस कंपनियों में यात्रियों की लुभाने की होड़, सस्ते किराये से लेकर फ्री टिकट तक

नई दिल्ली: एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने बुधवार को यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कुछ पेशकशों की घोषणा की. इनमें मुफ्त टिकट की पेशकश भी शामिल है. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच एयरलाइंस अपनी सीटों की बुकिंग बढ़ाने के लिए यात्रियों को तमाम तरह से लुभाने का प्रयास कर रही हैं.

air-india_650x400_41468215921एयर इंडिया जहां फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास में प्रत्येक बुकिंग पर एक टिकट मुफ्त दे रही है, वहीं स्पाइसजेट चुनिंदा मार्गों पर 777 रुपये तक की निचली कीमत पर टिकटों की पेशकश कर रही है. पिछले दो साल से घरेलू विमानन क्षेत्र 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और एयरलाइंस रियायती टिकटों के जरिये मांग को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं.

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की ‘बाय वन फ्लाई टू’ पेशकश के तहत गैर महानगर मार्गों पर फर्स्ट क्लास और बिजनेस श्रेणी में एक टिकट मुफ्त दे रही है. एक विज्ञप्ति के अनुसार इस पर बुकिंग और यात्रा दोनों 31 मई तक की जा सकती है. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना का मकसद इन दो श्रेणियों में यात्रियों की संख्या बढ़ाना है, जिनमें सामान्य तौर पर आधी सीटें खाली रहती हैं.

बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपनी लकी 7 सेल के तहत चुनिंदा मार्गों पर एक तरफ के लिए 777 रुपये किराये की पेशकश कर रही है. इसके तहत टिकट 25 फरवरी तक बुक कराई जा सकेगी और यात्रा 9 मार्च से 13 अप्रैल के बीच की जा सकेगी. 777 रुपये का (सभी कर सहित) यह किराया जम्मू-श्रीनगर और अगरतला-गुवाहाटी सहित विभिन्न मार्गों पर लागू होगा.