Tuesday , February 7 2023

प्रियंका के बाद मोदी सरकार ने ‘शिल्पा शेट्टी’ को दी यह अहम जिम्मेदारी

आमजन को जागरुक करने के लिए बॉलीवुड के सितारे बहुत अच्छा जरिया होते है। शायद यह बात मोदी सरकार को भी पता है। इसलिए यह कदम उठाया गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री ‘शिल्पा शेट्टी’ को पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रमुख प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का ब्रैंड ऐंबैसेडर बनाया गया है। अब शिल्पा शेट्टी टीवी, रेडियो आदि के जरिए लोगों को सड़क पर कचरा या गंदगी नहीं फैलाने के लिए जागरुक करेगी। इससे रिलेटिड देशभर में शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें और पोस्टर लगा दिए जाएंगे।

l_Shilpa-shetty-1487910752Govt ropes in actress @TheShilpaShetty as the brand ambassador of cleanliness initiative (File pic)

शहरी विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और स्वच्छ भारत अभियान के निदेशक प्रवीण प्रकाश के मुताबिक,” लोगों को जागरुक करने के लिए मशहूर चेहरों को इस कैंपेन से जोड़ना जरुरी है।” प्रवीण की मानें तो सड़क पर गंदगी फैलाना सबसे ज्यादा शहरी इलाकों की समस्या है,जिससे कई तरह की बिमारियां जन्म लेती है। खासतौर पर दुकानदार डस्टबिन का उपयोग नहीं करते है और खुले में ही कूड़ा-करकट फेंक देते है। अब 41 वर्षीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी लोगों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

C5Ws4Z5XAAA2rFjआपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी से पहले प्रियंका चोपड़ा भी स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी हुई है जिसके तहत वह 2019 तक खुले में शौच करने के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए प्रचार करेगी। इससे पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शंकर महादेवन, सचिन तेंदुलकर, अनुष्का शर्मा भी इस अभियान से जुड़े हुए हैं।