Sunday , February 5 2023

रातोंरात पॉपुलर हो गयी ये लड़की वजह जानकार रह जायेंगे दंग

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो आसानी से किसी को भी पॉपुलर बना देता है। ताइवान में रहने वाली 25 वर्षीय झांग कैइजी के साथ भी कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि वो रातोंरात पॉपुलर हो गयी। 

28_02_2017-zhang-caijie (1)बेहद खूबसूरत फिलॉस्फी की छात्रा रह चुकी झांग फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। लेकिन झांग के फेमस होने की वजह कुछ और ही है। डॉगमेन मार्केट में झांग की एक खानदानी मीट शॉप है। छुट्टी के दिन एक बार झांग अपनी इस दुकान में मीट बेच रही थी। उस दिन उनके दुकान पर लोगों की भीड़ लग गई। उनकी खूबसूरती और अंदाज के कई लोग तो इस कदर दीवाने हो गए कि उनका फोटो क्लिक करना शुरू कर दिया। 

zhang-caijie1

कुछ लोगों ने तो उनका फोन नंबर मांग लिया और फ्रेंडशिप की इच्छा भी जाहिर कर दी। लोगों का ऐसा व्यवहार देख झांग बहुत हैरान थी। वहीं कुछ लोगों ने झांग के फोटो क्लिक कर उसे सोशल साइट्स पर ‘पोर्क प्रिंसेस’ के नाम से अपलोड कर दिया।

zhang-caijie2

बस फिर क्या था देखते ही देखते उनकी फोटो वायरल हो गई। कुछ लोगों ने तो उन्हें ऑनलाइन फे्रंडशिप का ऑफर भी दे डाला। झांग का कहना है कि उनकी ये मीट शॉप 3 पीढिय़ों से चली आ रही है, वो आगे भी अपने इसी बिजनेस को बढ़ाना चाहती हैं।