Monday , February 6 2023

पीएम मोदी पर बना है यह Video, गाने में अमित शाह को बताया गया है ‘सर्किट’

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके हाल में लिए गए फैसलों पर गाया गया ग्रुप सांग वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छह लोग स्टेज पर खड़े होकर गाना गा रहे हैं. गाने की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों की बात से शुरू होती है. पहली लाइन कुछ यू है-‘घुमते हैं सारी दुनिया, जापान से लेकर रसिया, एंड सम टाइम्स ही स्टॉप्स ओवर इंडिया…अच्छे दिन का है सपना, स्वच्छ होगा भारत अपना….इस मुन्नाभाई का सर्किट है अमित शाह, मेक इन इंडिया और 4जी फ्री दिया ऑल थैंक्स टू हिज फ्रेंड्स इन एंटिला.’

narendra-modi_650x400_81488597654दो मार्च को अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 361,222 लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को ‘ईस्ट इंडिया कॉमेडी’ की ओर से यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. इस गाने को 1995 में आए अलिशा चिन्नाए के गाने ‘मेड इन इंडिया’ की धुन पर तैयार किया गया है.

गाने में सोनिया, राहुल गांधी और केजरीवाल का जिक्र करते हुए गाते हैं, ‘मिडिल फिंगर दिया, टू राहुल सोनिया और केजरी का तो केएलपीडी किया.’

दो मिनट 33 सकेंड के इस गाने के अगले हिस्से में केंद्र सरकार के नोटबंदी का जिक्र है. गायक कह रहे हैं नोटबंदी का फैसला तो सही था, लेकिन इसे सही तैयारी के साथ लागू नहीं किया गया. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इसके बाद वे विजय माल्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की बात कही गई है. 

नोटबंदी का जिक्र करते हुए वे लोग गाते हैं, ‘एटीएम-बैंक सब खाली, सब दे रहे हैं गाली सुट्टा खरीदने के लिए मैंने चेक दिया, इट वाज के गुड आइडिया, लेकिन प्लानिंग नहीं किया, रघु राम राजन को वापस ले आ, मार्केट क्रेश किया, सब पैसा ले लिया, मेरे बैंक अकाउंट पे नसबंदी किया.’

इस वीडियो में दर्शक काफी खुश दिख रहे हैं. वहीं गायक जो भी गाते हैं, वह स्टेज के बैकग्राउंड में लिखा हुआ फ्लैश होता दिख रहा है. वीडियो में पीएम मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी दिखाई गई है.