Tuesday , January 31 2023

बलिया :नहाते समय पोखरे में डूबा बालक, मौत

brekin-1सोनू पाठक संवादाता : बलिया के डेहरी गांव में शनिवार की दोपहर लोग मतदान में व्यस्त थे उसी बीच गाँव में पोखरा में डूबने की  मनहूस खबर सुनकर पूरा गाँव शोक डूब गया । नहाते समय पोखरे में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना के घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।

गांव निवासी जनार्दन शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र विश्वजीत दोपहर चार-पांच दोस्तों के साथ गांव के तलाब में नहाने पहुंचा। इस दौरान वह नहाते समय किसी प्रकार गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। विश्वजीत के साथ स्नान कर रहे बाकि बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने कूदकर बालक को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बच्चें को अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। लोग रोने-बिलखने लगे।