Sunday , February 5 2023

‘बेगम जान’ का पहला पोस्टर रिलीज, हुक्का पीती दिख रही हैं विद्या बालन

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म बेगम जान का पहला  पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में विद्या बालन हाथ में हुक्का लिए बैठी दिख रही हैं. इस पोस्टर पर लिखा है- My Body, My House, My Contry, My Rules… (मेरी बॉडी, मेरा घर, मेरा देश, मेरे नियम)

vidya (1)यहां देखिए पहला पोस्टर-

C6R1Qz7U4AAzakp

महेश और मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी ने किया है. बांग्ला निर्देशक इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं.

‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘Rajkahini’ की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है.  विद्या बालन ने भी अपना पोस्टर ट्वीट किया है और लिखा है- आ रही हूं मैं…

ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी थी. इससे पहले इस फिल्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी जिसमें विद्या खाट पर लेटी हुक्का पीती नजर आ रही हैं. उसी खाट पर गौहर खान भी बैठी दिख रही हैं.

begum-jaan1

फिल्म में विद्या एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में हैं. इसमें नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर, गौहर खान, पल्लवी शारदा, इला अरुण, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे.