Tuesday , February 7 2023

क्या हैंडबैग हेयरस्टाइल कभी देखा है आपने?

नई दिल्लीः अपना हैंडबैग लीजिए, उसे खाली कीजिए और उसके चेन वाले हिस्‍से से उसे सिर पर पहन लीजिए. ये सब पढ़कर आप भी चौंक गए ना. लेकिन हाल ही में एक फैशन शो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

hairstyle-580x395 (1)एक मॉडल ने लेडीज पर्स को सिर पर हैट की तरह पहन रखा था. पेरिस फैशन शो में मॉडल्स ने अलग-अलग रंग के हैंडबैग पहनकर रैंप पर वॉक किया. ये तो रैंप वॉक था लेकिन डिजाइनर्स इस बात को लेकर श्योर नहीं है कि ये हैंडबैग रीयल वर्ल्ड में कितना पसंद किया जाएगा.

235341e5fc9dc8763ab372f35913bc55डिजाइनर्स का मानना है कि हैंडबैग पहनकर चलने से ये फैशन ट्रेंड तो बन ही जाएगा साथ ही ये लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी करेगा. इससे आप चेहरे के दाग भी छिपा पाएंगे और बालों को डस्ट से भी बचा पाएंगे.
ef75e9eb171eb55ff6cc8868f0d7cb5a