Tuesday , February 7 2023

जब ऐश्वर्या राय को मिला सम्मान, तो बिग बी और अभिषेक का सिर गर्व से ऊंचा हो गया

फिल्म सरबजीत साल 2016 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा की अदाकारी ने हर किसी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को भारत में कई अवॉर्ड्स मिले। अब इस फिल्म को एक इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
_1488854679‘सरबजीत’ के लिए ऐश्वर्या राय को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एंड अवॉर्ड्स ऑफ ऑस्ट्रेलिया (आईएफएफएए) में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। ये अवॉर्ड मिलने से अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी। 

उन्होंने ट्वीट किया- ‘ऐश्वर्या राय बच्चन को आईएफएफएए ऑस्ट्रेलिया में सरबजीत के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। ओमंग कुमार, भूषण कुमार, संदीप सिंह और वाशु भगनानी को बधाई।’ बता दें कि इस फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म भारतीय नागरिक सरबजीत के जीवन पर आधारित थी। जिसे पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार नजर आए थे।

फिल्म में ऐश्वर्या ने सरबजीत यानी रणदीप की बूढ़ी बहन का किरदार निभाया था। अपने भाई को पाकिस्तान की जेल से बाहर निकालने के लिए वो सिस्टम से लड़ती है। सरबजीत ने गलती से बॉर्डर क्रॉस कर लिया था और उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने आतंकवादी समझ कस्टडी में रख लिया था। ऐश्वर्या को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर में भी बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।