Wednesday , February 1 2023

खत्म हुए बॉबी देओल के बुरे दिन, 6 साल बाद इस शख्स की वजह से मिली फिल्म

पिछले 6 सालों से बॉबी देओल लाइम लाइट से दूर हैं। खबरें थीं कि उनकी कई फिल्‍में एक साथ फ्लॉप हो गईं इसलिए डायरेक्टर्स ने उन्हें काम देना बंद कर दिया। वहीं बॉबी के भाई सनी देओल अभी भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। बॉबी साल 2011 में आखिरी बार फिल्म ‘यमला पागल दीवाना’ में दिखाई दिए थे।_1489125075

इस फिल्म में बॉबी ने अपने भाई सनी और पिता धर्मेंद्र के साथ काम किया था। फिल्म के फ्लॉप होने के साथ बॉबी का करियर भी खत्म हो गया। इसके बाद उन्हें कई बार पार्टी में डीजे बजाते भी देखा गया। बॉबी 6 साल बाद फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं।
 

जी हां, इस‌ फिल्म में बॉबी अपने भाई सनी के साथ डेब्यू करेंगे। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इसके निर्देशक श्रेयस तलपड़े होंगे। हाल ही में उन्होंने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सनी के साथ काम करने में वो हमेशा कंफर्टेबल रहते हैं। हम एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं।’
 

50 साल के बॉबी ने साल 1999 में अपनी पहली फिल्म ‘दिललगी’ की थी। इस फिल्म के डायरेक्टर सनी देओल थे। बॉबी ने अपने करियर के लिए सनी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘सनी मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं। वो मुझसे बेहतर काम लेते हैं। आज मेरा जो भी करियर है वो मेरे भाई की वजह से है। मैं जब भी कोई नई फिल्‍म करता था तो सनी कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं लेते थे।’
 

बॉबी ने बताया, ‘वो उस समय सारा ध्यान मेरी फिल्मों पर लगाते थे। उन्होंने मेरी एक्टिंग को सही दिशा दी है। कोई भी दूसरे के लिए अपना करियर दांव पर नहीं लगाएगा लेकिन सनी ने मेरे लिए ऐसा किया।’ साथ ही बॉबी ने अपने पिता के बारे में कहा कि आज वो कुछ भी हैं वो अपने पिता के प्यार की वजह से हैं।