टाटा मोटर्स की एक और बहुप्रतीक्षित कार टाटा टिगोर भारतीय बाजार में आने को पूरी तरह से तैयार है। जिनेवा ऑटो शो में इस कॉम्पैक्ट सेडान के लॉन्चिंग की डेट कंपनी के तरफ सं कंफर्म कर दी गई है। इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। काइट 5 के नाम से इसके कांसेप्ट को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2016 में प्रदर्शित किया था। टियागो की सफलता के बाद टाटा को इस सेडान से काफी उम्मीदें हैं।

टियागो की तरह यह दोनों ईंधन विकल्पों, पेट्रोल-डीजल में उपलब्ध होगी। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। डीजल वर्जन में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन लगा है, जो 70 पीएस की शक्ति और 140 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि यह महज मैनुअल विकल्प में ही उपलब्ध होगी।