Saturday , February 4 2023

इस पॉपुलर सिंगर की ये स्टाइलिश बेटी फिल्‍मों में आ गई तो जाह्नवी और सारा का क्या होगा

फिल्म ‘बाजीगर’ के गाने ‘ये काली-काली आंखें’ को सुपरहिट बनाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना दिया था। अब अनु‌ मलिक की दोनों बेटियां भी उनकी राह पर चल पड़ी हैं।
 

_1489136607
अनु मलिक ने अंजु से शादी की थी। अब उनकी दो बेटियां अनमोल मलिक और अदा मलिक हैं। 
 

एक ओर अनमोल मलिक ने अपने पिता की तरह सिंगिग का करियर अपना लिया है। वहीं अदा फैशन इंडस्ट्री में धमाल मचाने को तैयार हैं।
 

हाल ही में 21 साल की अदा ने न्यूयॉर्क के पारसन स्कूल ऑफ डिजाइन से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा किया है। वो इसी फील्ड में अपना करियर बनाएंगी।
_1489136422 (1)
अदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हुई हैं।