Saturday , February 4 2023

रामगोपाल वर्मा के विवादित ट्वीट पर अब सनी लियोनी का जवाब!

मुंबई: राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसमें उन्होंने महिलाओं को कहा था कि सभी महिलाओं को चाहिए कि वे पुरुषों को उतनी खुशी दें, जितनी सनी लियोनी देती हैं.

ram-gopal-varma-sunny-580x395सनी ने इस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि लोगों को अपने शब्द समझदारी से चुनने चाहिए. सनी ने बिना किसी का नाम लिए गुरुवार रात एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मैंने आज सभी खबरें पढ़ीं और मेरा मानना है कि बदलाव तभी आएगा जब हमारी आवाज एक होगी, इसलिए अपने शब्द समझदारी से चुनें.” उन्होंने ट्विटर पर कहा, “शांति और प्यार.”

Change only happens when we have one voice, so let’s choose your words wisely! Peace and love!!

Was just expressing my feelings but I apologise to all who were offended due to my unintended insensitive tweets in context of women’s day