Sunday , February 5 2023

त्रिकोणीय प्रेम का खूनी अंजाम, पति संग मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या

नई दिल्ली : साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाने की पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है. त्रिकोणीय प्रेम संबंध की इस कहानी ने खूनी रूप ले लिया. कई ऊतार-चढ़ाव के बाद महिला ने आखिरकार अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस काफी मशक्कत के बाद मामला सुलझाने का दावा कर रही है.

delhi-murder-580x395एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

जैतपुर पुलिस ने 25 साल के विकास मिश्र की हत्या के मामले में एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जैतपुर में रहने वाले अर्जुन की शादी पूजा से हुई थी. लेकिन, कुछ समय बाद पूजा उससे अलग रहने लगी. साथ ही तलाक की अर्जी भी लगा दी. इसी दौरान उसकी मुलाकात विकास मिश्र से हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई और प्यार लिव इन रिलेशन में.

सब कुछ ठीक चला, लेकिन रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला

यहां भी कुछ महीना तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला. पूजा, अपने पति अर्जुन के पास फिर से वापस जाने के लिए तैयार हो गई. लेकिन, पुलिस का कहना है कि पति ने शर्त रख दी कि जब विकास रास्ते से हट जाएगा तभी वह उसके साथ रहेगा.

विकास को मिलने बुलाया और नोएडा के जंगल में ले गई

इसके बाद पूजा ने 27 जनबरी को विकास को मिलने बुलाया और नोएडा के जंगल में ले गई. फिर माँ से 5 मिनट मिलने के बहाने वहां से निकल गई. अकेले विकास पर घात लगाए पूजा का पति और अन्य झपट पड़े. हत्या के बाद शव वहीं छोड़ दिया. शव को जानवर खा गए और उसमें सिर्फ कंकाल बचा.

पुलिस को 29 जनवरी को विकास की गुमशुदगी की शिकायत मिली

पुलिस को 29 जनवरी को विकास की गुमशुदगी की शिकायत मिली. जांच के दौरान पुलिस को पूजा का पता चला. पूछताछ के बाद पूजा ने अपना जुर्म कबूल लिया. इसके बदा पुलिस ने कंकाल भी बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामले में अभी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.