Monday , February 6 2023

छेड़छाड़ के आरोपी और उसकी मां को बिजली के खंभे से बांध कर पीटा

बदनावर। विवाहिता से छेड़छाड़ के आरोपी और उसकी मां को कुछ लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। मामला समीपस्थ ग्राम मियांखेड़ी का है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

badnavarnews_2017310_214026_10_03_2017 (1)पुलिस के अनुसार भूरालाल पिता ओंकारसिंह मोगिया मां कलाबाई के साथ कारोदा की ओर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने दोनों को रोककर खंभे से बांध दिया और आधे घंटे तक मारपीट की।

पुलिस ने उन्हें छुड़ाया और मेडिकल परीक्षण करवाया। सेवाराम पिता नंदू, विक्रम पिता नंदू निवासी मियाखेड़ी, ध्ार्मेंद्र पिता मदन मोगिया निवासी ढोलाना तथा गोवर्धन पिता झगड़ासिंह निवासी खेरवास के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। ये सभी रिश्तेदार हैं। पुलिस के अनुसार भूरालाल ने 8 मार्च को ग्राम मियाखेड़ी के जंगल में बकरी चराने गई विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की थी।