Thursday , February 2 2023

ब्रेकअप के बाद फिर एक्स ब्वॉयफ्रेंड के करीब आईं करिश्मा तन्ना

बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बिग बॉस के घर में दोनों को एक-दूसरे को डेट करने की खबरें थीं। घर से बाहर आने के बाद भी दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में छाई रहीं। दो सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
 _1489140852
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए हैं। उपेन और करिश्मा बुधवार को बांद्रा के एक रेस्त्रां में साथ नजर आए। दोनों एक ही कार में आए थे। लेकिन जब उन्होंने देखा कि रेस्‍त्रां के बाहर फोटोग्राफर्स हैं तो दोनों अलग-अलग हो गए। दोनों ऐसे बर्ताव करने लगे कि उन्होंने एक-दूसरे को देखा ही नहीं।

इससे पता चल रहा है कि दोनों की पर्सनल लाइफ में कुछ तो पक रहा है। दोनों की मुलाकात पहली बारबिग बॉस के सातवें सीजन साल 2014 में हुई थी। कुछ साल साथ रहने के बाद साल 2016 में दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद दोनों पहली बाहर साथ नजर आए हैं। 

बता दें कि उपेन ने बिग बॉस के घर में करिश्मा को प्रपोज किया था। दोस्ती से आगे बढ़ते हुए नेशनल टेलीविजन करिश्म ने भी इसके लिए हामी भर दी थी। करिश्मा ने कहा था, “बिग बॉस के घर से निकलने के बाद वे इस रिश्ते को एक नया आयाम देना चाहती हैं।” लेकिन शो के बाहर आने के बाद यह रिश्ता लंबा नहीं टिका था।