Wednesday , February 1 2023

‘डेडीज होम-2’ में मुख्य किरदार में नजर आएंगे WWE स्टार जॉन सीना

लॉस एंजेलिस: ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ के स्टार और एक्टर जॉन सीना आगामी फिल्म ‘डेडीज होम-2’ के जरिए एक बार फिर हॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्टों के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही बॉस्टन में शुरू होगी और यह 10 नवम्बर रिलीज होगी.

cena-580x395जॉन सीना को 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘डेडीद होम’ में गेंस्ट अपीरियंस में देखा गया था. वह इसके सीक्वल में मुख्य किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ इमें विल फेरेल और मार्क वाल्बर्ग को भी मुख्य किरदार में देखा जाएगा.

जॉन सेना वर्तमान में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की अपनी मुख्य समारोह रेसलमेनिया-33 की तैयारी कर रहे हैं, जो अगले माह की शुरुआत में आयोजित होगा.