Thursday , February 2 2023

एक शो के लिए आमिर खान ने तोड़ा अपना ही बनाया नियम !

आमिर खान बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जो ना तो किसी अवॉर्ड फंक्शन में जाना पसंद करते हैं और ना ही किसी रिएलिटी या कॉमेडी शो में। बल्कि आमिर तो अब अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए भी किसी टीवी शो में जाना पसंद नहीं करते। लेकिन हाल ही में आमिर ने अपने इस नियम को तोड़ दिया और एक मराठी शो में शिरकत की।

aamir-khan_1489632614हाल ही में अपने बर्थडे के मौके पर आमिर अपनी पत्नी किरण राव के साथ इस मराठी शो का हिस्सा बने और खूब मस्ती की। आमिर ने शो पर अपना बर्थडे भी मनाया, केक काटा और पानी के बचाव से संबंधित कुछ मुद्दों पर बात भी की।

इस शो की टीम ने आमिर की फिल्म ‘पीके’ पर एक स्पूफ भी बनाया था। आमिर ने जब ये स्पूफ देखा वो हैरान रह गए लेकिन उन्हें मजा आया।