Wednesday , February 1 2023

मैच बचाने के लिए खेल रहा ऑस्ट्रेलिया, स्मिथ-रेनशॉ क्रीज पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है, बशर्ते कि वो कंगारुओं को 129 रनों के भीतर आउट कर दे। चौथे दिन 23 विकेट पर 2 गंवा देने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान स्टीव स्मिथ से आस है कि वो मैच बचाए। ऑस्ट्रेलिया को आज पूरे दिन बल्लेबाजी करनी है और भारत के पास 90 ओवर हैं। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने दोनों विकेट लिए।
steve-smith-matt-renshaw_1489985311ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन है।

भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 603 रनों पर घोषित की। इसमें पुजारा ने 202 और साहा ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा मुरली विजय ने 82, केएल राहुल ने 67 और रविंद्र जडेजा ने 54 रनों का उपयोगी योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4 और स्टीव ओ’कीफ ने 3 विकेट लिए। भारत को पहले पारी के आधार पर 152 रनों की बढ़त मिली।

चोटिल कप्तान विराट कोहली की रणनीति काम आई और भारत ने चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके दे दिए। टीम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन ने दिखाया कि यह टीम किसी एक ही बल्लेबाज के भरोसे नहीं खेलती है। मैच के आखिरी दिन टीम चाहेगी कि वो धोनी के होम ग्राउंड में जीते और सीरीज में 2-1 के बढ़त बनाए।