Tuesday , February 7 2023

फोर्स गुरखा 8.38 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें खूबियां

फोर्स मोटर्स ने अपनी नई गुरखा को बीएस 4 मानक के साथ बाजार में पेश कर दिया है। यह गाड़ी तीन व पांच दरवाजे वाले स्टाइल के साथ दो वेरिएंट-एक्सलोर व एक्सपेडीशन में पेश की गई है। अब गुरखा बीएस 4 मानकों के आधार पर बनाकर पेश की गई है। कंपनी ने इस गाड़ी में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया है। इसमें सामने दिए गए नए फ्रंट बंपर और रियर बंपर नए ग्रिल के साथ इसे नई पहचान दे रहे हैं। इस एसयूवी में टिरेन टायर स्‍टैंडर्ड हैं। लेकिन नई गुरखा कोदे देखकर आप आराम से इसे पहचान जाएंगे लेकिन नई व पुरानी में फर्क करने में आप भूल कर सकते हैं। 
नई गुरखा में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 86 एचपी की शक्ति देता है। इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ फोर व्हील व रियर व्हील ड्राइविंग का विकल्प मौजूद है। गुरखा एक्सपेडीशन की कीमत 8.38 लाख रुपये जबकि एक्सप्लोर की कीमत 9.36 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।