महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स के समर्थन और स्वास्थ्य व्यवस्था में खामियों से नाराज एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) कीओर से शुक्रवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की शव यात्रा निकाली गई।
प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों और रेजिडेंट डॉक्टर्स के हालात से अवगत कराया गया है।
आरडीए ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को भी हटाने की मांग की है।
आरडीए की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्था की शव यात्रा हॉस्टल संख्या सात से निकाली गई और इसे एम्स में कुछ देर तक घुमाया गया।
इस दौरान कई रेजिडेंट डॉक्टर्स साथ थे और कंधे पर अर्थी लेकर घूम रहे थे।