Tuesday , January 31 2023

मंदिर में पूजा कर रहे थे CM योगी, तभी एक शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ की सुबह गौशाला में गायों को चारा खिलाने के साथ ही दिन की शुरुआत हुई। उन्होंने सुबह-सुबह गौशाला में गायों को खाना खिलाया। वहीं न्यूज चैनल आजतक की खबर के मुताबिक योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे, तभी एक शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश की। आत्मदाह करने वाला शख्स कर्ज माफी की मांग कर रहा था। हालांकि, वहां उपस्थित सुरक्षा के जवानों ने उसे आत्मदाह करने से रोक लिया।bjp-mp-yogi-adityanath-in-rohtak_1469864484होम गार्ड कॉन्स्टेबलों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन 

Gorakhpur: Prantiya Rakshak Dal (PRD) jawans waiting to meet UP CM Yogi Adityanath demanding job regularisation.

वहीं शनिवार को सीएम आदित्यनाथ योगी ने पीडब्‍ल्यूडी के अफसरों को 15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का आदेश दिया है। सीएम आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ शनिवार को लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि पीडब्‍ल्यूडी का काम समय-सीमा में पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। सीएम आदित्यनाथ ने बताया कि शहरों से लेकर गांवों तक सड़कें बिछाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने इसके लिए विभागीय अधिकारियों से कार्ययोजना भी मांगी