Tuesday , January 31 2023

गायक अभिजीत ने बॉलीवुड के तीनों खान को बताया देशद्रोही

अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार अभिजीत ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ महेश भट्ट को भी निशाना बनाया है। इस बीच उन्होंने कोरियोग्राफर शिरीष कुंदर पर भी टिप्पणी की।

delhi-journalist-then-beleaguered-singer-Abhijeet-news-in-hindi-147634वेब पोर्टल न्यूज 18 हिंदी से अभिजीत ने शिरीष कुंदर पर कहा, ‘दोनों (फराह और शिरीष) ही बड़े बालों वाले हैं। समझ ही नहीं आता कि पति कौन है और पत्नी कौन?’ अभिजीत ने आमिर, शाहरुख और सलमान के लिए कहा, ‘तीनों खान देशद्रोही बातें करते हैं। अपनी फिल्मों से तीनों ने ही हिंदू त्यौहारों से जुड़े गीत गायब कर दिए हैं। अब तो हर जगह मौला ही बजता है।’

इतना ही नहीं अभिजीत ने फिल्ममेकर महेश भट्ट पर भी गंभीर आरोप लगाए। अभिजीत ने कहा,’जिसकी तीनों बेटियों कि फोटो बिना कपड़ों के कवर पेज पर छपती हों। जो खुद की बोटियों से शादी की ख्वाहिश जता चुका हो। जो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्‍िथति में पकड़ा गया हो। ऐसे आदमी का डीएनए टेस्ट तो होना ही चाहिए।’

अभिजीत ने कहा, ‘मैं अपनी बात कहने के लिए किसी से नहीं डरता, क्योंकि मैं किसी लॉबी के कारण नहीं अपने दम और टैलेंट पर इंडस्ट्री में आया हूं।