Tuesday , January 31 2023

ऑस्ट्रेलिया के 300 रनों के जवाब में टीम इंडिया की सधी शुरूआत

India's Lokesh Rahul, left, and Murali Vijay run between the wickets during the second day of their third test cricket match against Australia in Ranchi, India, Friday, March 17, 2017. (AP Photo/Aijaz Rahi)

LIVE | INDvsAUS | 4th Test | Dharamshala |

पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:

दिन 2:

भारत की पारी:

दूसरा सेशन:

# भारतीय टीम के 100 रन हुए पूरे, ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर से अब 200 से भी कम रनों से पीछे भारत.

#IndvsAus #KLRahul ने पूरा किया छठा टेस्ट अर्धशतक. #IND 89/1.

# केएल राहुल ने स्टीव ओकीफ की गेंद पर लगाया लंबा छक्का.

# केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.

# मैदान पर उतरे भारतीय बल्लेबाज़.

LUNCH:

IND 64/1. केएल राहुल 31, चेतेश्वर पुजारा 21*

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अंतिन टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम को मजबूत शुरूआत दी है. दिन के खेल की शुरूआत में हेज़लवुड की धारदार गेंदबाज़ी से मुरली विजय का विकेट चटकाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को सत्र में कोई और अन्य विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के 300 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पहले सेशन में 1 विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं. जबकि वो भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 236 रन पीछे है.

पहला सेशन:

LUNCH #INDvsAUS दूसरे दिन का पहला सेशन #TeamIndia के नाम. #IND 64/1. केएल राहुल 31, पुजारा 22.

# केएल राहुल के शानदार स्ट्रेट ड्राइव से भारतीय टीम के 50 रन हुए पूरे.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा.

# जोश हेज़लवुड की गेंद पर लगा मुरली विजय के बल्ले का बाहरी किनारा, विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने पकड़ा आसान कैच.

WICKET: #INDvsAUS #TeamIndia को लगा पहला झटका, मुरली विजय 11 रन बनाकर हुए आउट. #IND 21/1.

# जोश हेज़लवुड कर रहे हैं अच्छी गेंदबाज़ी.

# मैदान पर उतरे टीम इंडिया के बल्लेबाज़.

दिन 1:

AUS: 300/10. स्टीव स्मिथ 111, मैथ्यू वेड 57. कुलदीप यादव 4/68.