Sunday , February 5 2023

‘इंदु सरकार’ का फर्स्ट लुक रिलीज, कीर्ति कुल्हारी बनीं ‌इंदिरा गांधी

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर इस बार अपनी नई फिल्म ‘इंदु सरकार’ के साथ वापसी कर रहे हैं। भंडारकर ने फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है।

indu-sarkar-580x395मधुर भंडारकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘फर्स्ट लुक ऑफ इंदु सरकार, फिल्म में शानदार काम करने के लिए कीर्ति कुल्हारी का शुक्रिया।’ 

48 साल के फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ये फिल्म ‘पिंक’ फेम कीर्ति कुल्हारी के साथ बनाई है। फिल्म ‘पिंक’ में भी कीर्ति के काम की काफी तारीफ हुई थी। फिल्म में फर्स्ट लुक में कीर्ति इंटेंस लुक देती नजर आ रही हैं।

हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, संजय गांधी का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 1975 से 1977 के बीच के उन 21 महीनों की कहानी है जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी। 

इस फिल्म में बप्पी लहरी और अनु मलिक पहली बार साथ मिलकर म्यूजिक दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म जून या जुलाई में रिलीज होगी। रिलीज की डेट अभी कंफर्म नहीं है। 

of . Thank you to @kulharikirti for working so hard for my character & getting it so vibrantly alive on screen.🙏