विजय उपाध्याय शुक्रवार को जाइलो कार खरीद कर लाए थे। घर में नई कार आने की खुशी में विजय के पुत्र विशाल अपनी चचेरी बहनों एवं भाई प्रियाशु, दिशा, सौम्या व कुश को उसमें बैठाकर घुमाने ले गए। वह कार से जौनपुर की तरफ गया, फिर लौटकर घर आ रहा था, तभी जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर बक्शा सिकरारा थाना क्षेत्र के बार्डर पर बोधापुर जाम मोड़ के पास रात साढे़ नौ बजे कार अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर एक नीम के पेड़ से टकराते हुए जितेंद्र यादव के मकान में घुस गई।
मकान के बाहर सो रहे मकान मालिक जितेन्द्र, उनका एक भतीजा आदित्य समेत 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। लोग दौडे़ और सभी को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने विशाल, प्रियांशु और दिशा को मृत घोषित कर दिया। सौम्या (12) और बोधापुर निवासी आदित्य की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।