चेन्नई| अभिनेता राम चरण ने शनिवार को कहा कि उन्होंने निर्देशक सुकुमार के साथ अपनी आगामी तेलुगू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। राम चरण ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “राजामुंदरी पहुंच गया हूं। सुकुमार के साथ शूटिंग शुरू।”
राम चरण की फिल्म 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है
पिछले साल की तेलुगू फिल्म ‘ध्रुव’ में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आ चुके रामचरण अब इसमें पूरी तरह ग्रामीण अवतार में नजर आएंगे। यह 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम कहानी है।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “इस फिल्म के लिए उन्हें पूरी तरह मेकओवर करना होगा। दर्शकों को राम चरण का नया अंदाज देखने को मिलेगा और उन्हें यह किरदार पसंद आएगा। यह एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी है।”
सामन्था रुथ प्रभु को फिल्म की मुख्य नायिका के लिए चुना गया है और वह पहली बार राम चरण के साथ दिखेंगी। जगपति बाबू को भी एक प्रमुख भूमिका के लिए चुना गया है। संभावना है कि वह खलनायक के रूप में दिखेंगे।
देवी श्री प्रसाद फिल्म का संगीत तैयार करेंगे, जबकि रतनवेलु फिल्म के लिए कैमरा संभालेंगे।