Sunday , February 5 2023

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान 2018 ईद पर एक बार फिर करेंगे, बॉक्स ऑफिस किक

बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस के सुल्तान सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट और टाइगर जिन्दा है की लेकर खासे व्यस्त है. जहाँ फिल्म ट्यूबलाइट आने वाली ईद पर रिलीज होने वाली है वही सलमान खान की टाइगर जिन्दा है आने वाले क्रिसमस पर रिलीज होगी. ऐसे में सलमान खान अपने फेन्स को अगली ईद पर भी एक ख़ास तोहफा देने वाले है खबर है कि सलमान खान जल्द ही अपनी फिल्म किक के सीक्वल पर भी काम शुरू करने वाले है.salman-6

और यह फिल्म साल 2018 की ईद पर रिलीज हो सकती है. आपको बता दे कि फिल्म किक के निर्माता साजिद नाडियाडवाला थे और इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने किया था. फिल्म किक ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 करोड़ रूपए का बिजनेस किया था.

ऐसे में फिल्म किक के सीक्वल का दर्शको को इन्तजार था. आपको बता दे कि फिल्म किक में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सलमान खान के साथ में नजर आई थी. और दोनों की जोड़ी को दर्शको ने खूब ज्यादा पसन्द भी किया था. ऐसे में फिल्म किक के सीक्वल में जैकलीन के होने की ही खबर आ रही है.