Sunday , February 5 2023

फैशन के मामले में शाहरुख से भी दो कदम आगे हैं अबराम

टी-20 क्रिकेट का सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान शाहरुख के फैन्स कोलकाता नाइट राइडर्स को चियर करते हुए उन्हें और उनके बेटे अबराम को देखने के लिए उत्साहित हैं। कल हुए  राजकोट में गुजरात लाइंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए टी-20 मैच में शाहरुख के फैन्स को डबल बोनांजा मिला।
  
Capture51 वर्षीय शाहरुख ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी और बेटे अबराम की मनमोहक तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर में पिता शाहरुख और बेटे अबराम एक ही से टैटू में नजर आए। गौरतलब है कि एक बार फिर शाहरुख, इम्तीयाज अली की अगली फिल्म में अनुष्का शर्मा संग नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार फिल्म आगामी 11 अगस्‍त को नजर आएंगे।